खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा द्वारा अभ्युदय यूथ क्लब के तत्वाधान में किया गया खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

स्थानीय समाचार

सूर्य भान सिंह/रामनगर बाराबंकी: अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा अंचल स्तरीय खेल कूद का उद्घाटन नगर प.रामसनेहीघाट पायका मैदान मिनी स्टेडियम में माननीय सतीश चंद्र शर्मा खाद्य एवं रसद मंत्री जी के द्वारा किया गया शुभारंभ ,जिसमे आयोजित खेल कूद में 100 मीटर बालक में विनीत,बालिका ज्योति ,200 मीटर बालक में फिंगर, बालिका में साक्षी,400 मीटर में अभय,बालिका में विभा प्रथम रहे,कबड्डी में संच,टिकैत नगर की टीम विजेता रही,तथा उप विजेता संच हैदरगढ़ टीम रही,बालिका कबड्डी में विजेता हैदरगढ़,तथा उपविजेता संच मवई की टीम रही ऊंची कूद में अगम तिवारी,बालिका में काजल ,संच,महादेवा,लंबी कूद में मधु,ने बाजी मारी ,कुश्ती में संच दरियाबाद से लवकुश, इन्हौना से आकाश,प्रथम रहे,योग में संच ,कोटवा धाम से आचार्य आरती रही,दौड़ का शुभारंभ नगर पंचायत रामसनेहीघाट के थाना प्रभारी महोदय ओपी तिवारी जी के द्वारा किया गया तथा कबड्डी का शुभारंभ मंत्री सतीश चंद्र शर्मा जी के द्वारा किया गया योग में जेबीएस इंस्टीट्यूट की प्रबंधिका पूनम सिंह जी के द्वारा किया गया खेलकूद समारोह का समापन एससी एसटी आयोग के वर्तमान अध्यक्ष पूर्व सांसद बैजनाथ रावत जी के द्वारा किया गया। जिसमे उपस्थित संघ के गंगा बख्श जी वेद प्रकाश जी विश्व हिंदू परिषद से मुन्ना जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य जवाहर वर्मा जी,अंचल अध्यक्ष नीरज कुमार शुक्ला, खेलकूद अध्यक्ष निर्मल सिंह सलूजा तथा अन्य सदस्य रामकुमार जी हरगोविंद सिंह श्यामलाल तिवारी राधेश्याम तिवारी दीपक वर्मा विजय रंजन यादव अंचल अभियान प्रमुख राम मनोरथ यादव जी, उदयराम जी प्रशांत जी संजय जी सुनील जी आदि भाई ,बहन तथा प्यारे बच्चे उपस्थित रहे, इस मौके पर मा.बैजनाथ जी के द्वारा बच्चों के सर्टिफिकेट तथा मेडल देकर के उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए , एकल अभियान की तारीफ करते हुए बोले एकल अभियान की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी एकल अभियान ऐसा काम कर रहा है, जिसके अंतर्गत पिछडे ,दबे, कुचले बच्चों को शिक्षित करने का काम करता है सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं।