गाजीपुर
संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी
औचक निरीक्षण में पहुंचे एसपी ग्रामीण ने दिया निर्देश
गाज़ीपुर बिरनो एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने सोमवार की देर शाम स्थानीय भड़सर पुलिस चौकी से पूरे बाजार में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय दुकानदारों को सड़क से दूरी बनाकर ठेली रेड़ी लगाने का भी निर्देश दिया। साथ ही आगामी श्रावण मास और बकरीद पर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। कहा की कोई भी अराजक तत्व अगर माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके साथ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी
एसपी ग्रामीण ने कहा कि इसमें किसी तरह की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से उनके बीट वार गांवों और अराजकतत्वों के बारे में जानकारी ली। निर्देशित किया कि समय- समय पर वाहन चेकिंग संदिग्ध लोगों की धरपकड़ और निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण पर भी ध्यान दें नशेड़ीयों के ऊपर चिन्हित कर कार्यवाही करें अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यकता अनुसार पहल किया जा सकता है । इस दौरान बिरनो थाना अध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह, भड़सर पुलिस चौकी प्रभारी मुन्ना लाल शर्मा, उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव, उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह, सहित महिला कांस्टेबल के साथ दर्जनों की संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।