बाराबंकी: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक व्यवस्था की जा रही है । सुरक्षा को ध्यान रखते हुए सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाइवे पर स्थित ग्राम दादरा मे नवनिर्मित पुलिस बूथ का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने फीता काट कर किया।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि बाराबंकी जनपद राजधानी लखनऊ एव रामनगरी अयोध्या के बींच स्थित है प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे देश विदेश से तमाम श्रद्धालु सरामलला के दर्शन के लिए आ रहे है जिसमे हम आप सब की जिम्मेदारी है कि ऐसी व्यवस्था हो कि आम जनमानस के बीच मे बाराबंकी जनपद की व्यवस्था बेहतर है। जनपद वासियो को बधाई देते हुए कहा कि बाराबंकी जनपद के निवासी धन्य है कि अयोध्या के निकट जन्म पाया है लोग दूर दूर से दर्शन के लिए आ रहे है आप सब की जिम्मेदारी है कि बाहर से आने वाले श्रदालुओ एव जनता को बाराबंकी जनपद मे कोई परेशानी न हो जिसमे आप सभी के सहयोग की जरूरत है। पुलिस आप सब के बीच सुरक्षा के प्रति सजग है।