बाराबंकी: मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बेलहरा कस्बे में निर्माणाधीन पुलिस चौकी का शनिवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। एसपी ने निर्माण कार्य की प्रगति का बारीकी से जायजा लिया और थाना प्रभारी अनिल सिंह व बेलहरा चौकी प्रभारी अरविंद कुमार पटेल के नेतृत्व में चल रहे कार्य की सराहना की।एसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि नई पुलिस चौकी का निर्माण पूरा होने के बाद न केवल पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा, बल्कि यहां आने वाले फरियादियों को भी उचित सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने इस परियोजना में स्थानीय लोगों द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने बढ़ती ठंड को देखते हुए थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी को रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरतने को कहा। इस अवसर पर सब-इंस्पेक्टर शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।
बाराबंकी रेलवे स्टेशन के निकट यार्ड के पास टूटी पटरी से गुजरी दर्जनों ट्रेनें