दरियाबाद बाराबंकी
माह -ए- रमज़ान का महीना शुक्रवार से शुरू हो गया है।नेअमतों व बरकतों के पाक माह रमजान में कोई भी सवाब कमाने का मौका छोडऩा नहीं चाहता। गर्मी के बावजूद बच्चें भी रोजा रखने में पीछे नहीं हैं। दरियाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सराय शाह आलम के बच्चे रोजा रखने का मौका नही छोड़ना चाहते है। तपती धूप व गर्मी में लगभग 15 घंटे का पहला रोजा रखा शुक्रवार को सराय शाह आलम निवासी हाकिम अली के पुत्र मोहम्मद मुर शालीन 9 वर्ष,मोहम्मद आतिफ 8 वर्ष, असगर के पुत्र एहतिशाम उम्र 10 वर्ष, नसीम के पुत्र मोहम्मद एहतिशाम उम्र 9वर्ष ,मोहम्मद निसार के पुत्र मोहम्मद अली उम्र 10,मोहम्मद फरहान उम्र 8 वर्ष ने पहला रोजा रखा।
बच्चो ने बताया कि पहला रोजा रखकर इन्होंने इबादत करते हुए घरों में नमाज पढ़ी इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है।
बच्चों का कहना है कि पहला रोजा रखकर उन्हें काफी खुशी महसूस हुई।