गाजीपुर
National खबर 9: सहसंपादक पुनित कुमार त्रिपाठी
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छह किलोमीटर तिरंगा दौड़ का होगा आयोजन
गाजीपुर! स्वतन्त्रता दिवस का 78वी वर्षगाठ के अवसर पर हर घर तिंरगा-2024 अभियान कार्यक्रम में जिला खेल कार्यालय गाजीपुर एवं जिला प्रशासन गाजीपुर द्वारा 15 अगस्त 2024 को महिला/पुरुषो की 05 किमी0 क्रासकंट्री रेस (तिरंगा दौड़) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है, यह दौड़ प्रातः 7.00 बजे नेहरु स्टेडियम गोराबाजार से प्रारम्भ होकर पी0जी0 कालेज चौराहा होते हुए आर्दशबाजार चौराहा तक जाना है, तथा पुनः वापस उसी रास्ते होते हुए नेहरु स्टेडियम गेट पर समाप्त होगी । इच्छुक महिला/पुरुष खिलाड़ी प्रतियोगिता होने से पूर्व उपस्थित होकर निःशुल्क प्रविष्टि प्राप्त कर सकते है ।