मेहनगर में राजकीय यूनानी चिकित्सालय के सामने हुआ जल जमाव जिम्मेदार है मौन

स्थानीय समाचार

मेहनगर, आजमगढ़
संवाददाता : रिंकू सिंह
आजमगढ़ जनपद के स्थानीय कस्बा मेहनगर में राजकीय यूनानी चिकित्सालय के सामने हल्की सी बारिश में हास्पिटल के सामने जल जमाव इस कदर होता है कि मरीजों को पानी में होकर जाना पड़ता है।, लगभग प्रतिदिन 50 मरीज से लेकर 100 मरीज आते जाते रहते हैं। एक छोटा सा गढ्ढा है जिसमें पानी भर गया पानी भरने के कारण सीढ़ी तक पानी भर जाता है, अभी पूरी बरसात बाकी है। हास्पिटल में आज सिर्फ स्वीपर ही मिला, जानकारी लेने पर डाक्टर साहब इस समय छुट्टी पर है। स्वीपर से जानकारी मिली कि नगर अध्यक्ष से दो तीन बार मिट्टी गिराने के लिए कहा गया लेकिन आज तक कोई अता पता नहीं चला। शासन प्रशासन की तरफ से भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। ऐसे में यहां पर जो भी डाक्टर आतै है वो ट्रांसफर कराकर चले जाते हैं। ऐसी स्थिति में मरीजों का क्या होगा।