सिद्धार्थ अवस्थी ने लोधेश्वर महादेवा में किया जलाभिषेक, इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप निकट अंतिम सोमवार होगा विशाल भंडारे का आयोजन

स्थानीय समाचार

 

 

नीरज शुक्ला (संवाददाता रामनगर बाराबंकी। ——-

 

पौराणिक तीर्थ स्थल श्री लोधेश्वर महादेवा में श्रावण मास के पावन पर्व पर पूर्व विधायक पुत्तू अवस्थी के सुपुत्र पंडित सिद्धार्थ अवस्थी उर्फ सिद्धू भैया ने महादेवा पहुंचकर भूत भावन भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

मंदिर के पुजारी वीरेंद्र अवस्थी ने विधि विधान से पूजन अर्चन कराया।

सिद्धार्थ अवस्थी ने महादेवा मंदिर परिसर में बैठकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं एवं जनता से मुलाकात कर विचार विमर्श किया।

पंडित सिद्धार्थ अवस्थी के स्वभाव और लोकप्रियता के कारण उनके चाहने वालों की भीड़ लग गई

पंडित सिद्धार्थ अवस्थी ने इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप रामनगर पर पहुंचकर श्रावण मास के अंतिम सोमवार को होने वाले विशाल भंडारे की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कई लोगों से व्यवस्था के बारे में विचार विमर्श किया

इस मौके पर अपना दल के जिलाध्यक्ष एड. सुरेशचंद्र गौतम,

अधिवक्ता परिषद के जिलाध्यक्ष एड. कौशल किशोर त्रिपाठी,

ग्राम प्रधान लोधौरा राजन तिवारी, हरिप्रसाद द्विवेदी मठ रिसीवर, दशरथ अवस्थी पुजारी, समाज सेवी आकाश त्रिपाठी, पंकज मिश्रा, दीपक सिंह घोखरिया, सुनीत अवस्थी, संकर शरण बाजपाई, महेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।