पीलीभीत
संवाददाता : सुनील सक्सेना / राधेश्याम
पीलीभीत जनपद के तहसील पूरनपुर थाना सेहरामऊ के गांव जोगराजपुर में श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्री मानस वेदांत संत सम्मेलन दिनांक 8 जनवरी 2023 रविवार से 14 जनवरी 2023 दिन शनिवार पूर्ण हाउती के बाद विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ श्री हनुमान मंदिर वाली बगिया जोगराजपुर श्री मानस वेदांत संत सम्मेलन दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक रात्रि 7:30 से 10:30 बजे तक चला रात्रि को सुंदर सुंदर झांकियों को दिखाया गया हनुमान मंदिर वाली बगिया में शनिवार और मंगलवार को दरबार लगता है जहाँ भक्त जनों की काफी भीड़ होती है और उनकी मनोकामना पूर्ण होती है कथा वाचिका पंडित दीदी पूर्णिमा त्रिपाठी द्वारा भागवत कथा का रसपान कराया गया इस दौरान मौके पर पंडित अनिल कुमार शुक्ला निवास बेला तहसील पुवायां जिला शाहजहांपुर पंडित अनिल दीक्षित जोगराजपुर पंडित हरि ओम तिवारी जोगराजपुर पंडित सुभाष चंद्र शुक्ला ग्राम पटिहन पंडित रीतनेस दीक्षित जोगराजपुर श्याम बाबू श्रीवास्तव सुशील पांडे राजेश गुप्ता उर्फ पिंटू मास्टर मनीष त्रिपाठी नरेंद्र शर्मा देवेंद्र शर्मा रजनीश गुप्ता जितेंद्र दीक्षित संजीव शुक्ला प्रदीप अवस्थी अक्कू त्रिवेदी सुभाष चंद्र पूर्व प्रधान मुकेश वर्मा क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे.
