Satyanaryan Puja 2023: हिंदू धर्म में सत्यानारायण पूजा का विशेष महत्व है। हिंदू धर्म में कोई भी शुभ कार्य से पहले और बाद में भगवान सत्यनारायण की पूजा करवाई जाती है। अगर आप भी काफी समय से घर में सत्यनारायण की पूजा करवाना चाह रहे हैं तो इसके लिए 6 जनवरी का दिन काफी शुभ है।
मान्यता है कि जो कई भी अपने घर में शुभ मुहूर्त में भगवान सत्यनारायण की पूजा करवाता है उसके घर में भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है। साथ परिवार के लोक समृद्ध और खुशहाल बने रहते हैं। दरअसल, इस दिन पौष पूर्णिमा पड़ रहा है। पौष पूर्णिमा काफी शुभ और फलदायी माना जाता है। ऐसे में सत्यनारायण की पूजा और कथा सुनने के लिए पूर्णिमा का दिन सबसे शुभ है।
सत्यनारायण पूजा शुभ मुहूर्त
- पूर्णिमा तिथि प्रारंभ- मध्यरात्रि 2:14 से शुरू (6 जनवरी 2023)
- पूर्णिमा तिथि समापन- सुबह 4:37 पर (7 जनवरी 2023)
सत्यनारायण की पूजा सामग्री
- सत्यनारायण भगवान की तस्वीर
- श्री फल
- पंचामृत (कच्चा दूध,दही, शहद, पंचमेवा, गुड़, केला)
- सुपारी, लौंग, रोली, मोली, जनेऊ, इलायची, पान के पत्ते. अक्षत
- मिठाई, मौसमी फल
- फूल माला, दुर्वा
- धूप-अगरबत्ती, हवन सामग्री, जौ, काले तिल, दीया-बाती, कपूर
- पीला कपड़ा
- केले के पत्ते, आम के पत्ते और लकड़ियां
- आटे का प्रसाद