रायपुर मे शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग सामान जलकर राख

Breaking

संवाददाता उग्रसेन सिंह/ भगवान राम

रायपुर गाज़ीपुर।

रायपुर बाजार पुलिस बूथ से सटे जनरल स्टोर में शॉर्ट सर्किट से दिनांक 20-3.2025 को समय लगभग रात्रि 8:00 बजे आग लग गई आग उस समय लगी जब दुकानदार कृष्णानंद गोंड अपनी दुकान बंद कर अपने घर चले गए तब बाजार निवासियों को दुकान के रोशनदान से धुआं एवं आग लपटे दिखाई दी तो अफरा-तफरी मच गई बिजली विभाग को सूचना दी गई तो बिजली काटी गई किसी तरह आग को बुझाया गया तब तक दुकान में रखी सारी वस्तु जलकर राख हो गयी कृष्णानंद गोंड को फोन कर के बुलाया गया वह दुकान पर आए शटर खोलने देखें कि सारा सामान जलकर राख हो गया है जिनका रो-रो कर बुरा हाल था दुकानदार द्वारा बताया गया कि लगभग मेरा 5-6 लख रुपए की वास्तु जल गई है आज दिनांक 21 3.2025 को क्षेत्रिय लेखपाल बालकृष्ण श्रीवास्तव एवं हल्का कानूनगो द्वारा मौके पर आकर जांच की गई तथा पीड़ित व्यक्ति को आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा उचित सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा