शक्ति कलश रथ का विभिन्न गाँवों में हुआ स्वागत

स्थानीय समाचार

संवाददाता मोनू भारती

मुहम्मदाबाद गोहना मऊ 

मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ। स्थानीय ब्लॉक स्थित करहां क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में गायत्री परिवार के तत्वाधान में भ्रमण कर रहे शक्ति कलश रथ का विभिन्न गाँवों में स्वागत किया गया। परिवार से जुड़े अनुयायियों ने रथ का पूजन-अर्चन कर आरती उतारी व साथ चल रहे कार्यकर्ताओं को जगह-जगह जलपान व भोजन विश्राम करवाया। बता दें कि राष्ट्र जागरण अभियान के मकसद से जिले के जीवनराम छात्रावास के मैदान में 09 से 12 नवंबर के बीच 108 कुंडीय एक विराट गायत्री महायज्ञ आयोजित है। इसी आयोजन के प्रति जिले भर के श्रद्धालुओं में जागृति पैदा करने के लिए यह रथ भ्रमण कर रहा है। शांतिकुंज हरिद्वार से आये गायत्री परिवार के इस रथ का जिला संयोजक डॉक्टर रामसुख यादव के नेतृत्व में घनश्याम वर्मा, हरिवंश सिंह, रामअवध यादव, चन्दन गुप्ता, हीरा प्रजापति, धनंजय मौर्य आदि कार्यकर्ता भ्रमण कराने में लगे हैं। स्थानीय ब्लॉक में यह सोमवार से शुक्रवार तक भ्रमण व प्रवास करेगा। डॉक्टर रामसुख यादव राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक होने के साथ गायत्री परिवार के दो दशकों से जिला संयोजक हैं। इन्होंने अपने शिक्षक व सामाजिक सेवाओं में पर्यावरण व नशा उन्मूलन हेतु अनुकरणीय कार्य किया है।

मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक में पांच दिन के प्रवास के दूसरे दिन सुरहुरपुर में नरेश चौहान, भांटी में राजेन्द्र यादव, जमुई में बहादुर यादव, करहां में डॉक्टर ममता सिंह, शमशाबाद में जयप्रकाश सिंह, दपेहड़ी में रणधीर सिंह सहित नगपुर, सुहवल व सुल्तानीपुर में रथ का पूजन, अर्चन व अभिनंदन किया गया। रात्रि विश्राम चिरैयाकोट में रमेश यादव के आवास पर हुआ।

इस स्वागत व आरती में रंजना सिंह, मनोज सिंह, राहुल मद्धेशिया, माला पांडेय, अरुण कुमार सिंह, बेबी सिंह, प्रिंस राजपूत, माला सिंह, खुशबू वर्मा, कपिल यादव, रेनू मद्धेशिया, मनीष रंजन, गौतम कुमार, गोलू प्रजापति सैकड़ों श्रद्धालुगण शामिल हुये।