सात दिवसीय भागवत कथा का हुआ समापन

स्थानीय समाचार

रामनगर बाराबंकी

भगवान श्री कृष्ण उद्धव से कहते हैं कि हे उद्धव ! मुझे ब्रजमंडल की बड़ी याद आ रही है। बड़े दिनों से कुछ हाल नहीं मिला है जाओ ब्रज जाकर माता यशोदा,बाबा नन्द सहित ग्वाल बालों व गोपियो का हाल ले आओ और निराकार ब्रह्म का ज्ञान भी दे आओ। बृज की गलियों में बृजवासी कृष्ण के आने की राह तक रही हैं। बृज की गलियों में मथुरा से आते हुए रथ को देखकर गोपिकाएँ व ग्वाल बाल बड़े प्रसन्न होते हैं कि मेरा कान्हा आ रहा है ,लेकिन रथ के निकट आने पर रथ पर कान्हा को न पाकर उद्धव को देखकर गोपिकाएँ फिर से कृष्ण की याद में बिलखने लगती हैं। कृष्ण के प्रति गोपियों की अनुरक्ति को देखकर उद्वव का मन बड़ा ही द्रवित हो जाता है। उद्धव बृजवासियों को समझाने लगते हैं तथा निराकार ब्रह्म का ज्ञान देने लगते हैं ।तभी गोपिकाएँ उद्धव से कहती हैं कि हे उद्धव ! यह निर्गुण क्या है? यह किस देश में रहता है? मुझे इसके बारे में नहीं जानकारी है ।मेरे कोई दस बीस मन नहीं है ।मेरा एक ही मन था, जो श्याम सलोने ने ले लिया ।अब मैं किस मन से निर्गुण ब्रह्म की उपासना करूं ।गोपियों के ऐसे करूण वचन को सुनकर उद्धव शांत हो जाते हैं ।उद्धव आए थे गोपियों को ज्ञान देने के लिए लेकिन वह स्वयं ज्ञान ले करके वापस मथुरा चले जाते हैं। उक्त उद्गार श्रीमद् भागवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिवस नया पुरवा ग्राम मझौनी में बिठूर धाम से पधारे पं. अंकित दुबे (पीयूष जी) बाल व्यास ने कथा के अंतिम दिवस व्यक्त किए। बताते चलें कि नया पुरवा ग्राम मझौनी में रामप्रताप मिश्रा व उनके परिवारी जनों द्वारा आयोजित साप्ताहिक श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया।

लखनऊ: 16 मई से गर्मियों की छुट्टियां मनाएंगे KGMU के डॉक्टर, टलेंगे कई ऑपरेशन

जिसके अंतिम दिवस उद्धव गोपी संवाद, कालयवन वध, श्री कृष्ण के विवाह का प्रसंग सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए। बाल व्यास पीयूष जी के साथ आचार्य दिनेश कुमार तिवारी ,ऑर्गन वादक महेश प्रसाद ,ढोलक वादक अरुण कुमार ,सहयोगी आचार्य अंकुर जी तथा पैड वादक पंकज ने अपने वाद्य यंत्रों से लोगों का मन मोह लिया इस अवसर पर राम गोपाल शुक्ला एडवोकेट, जयप्रकाश अवस्थी एडवोकेट,अंजनी कुमार शास्त्री, अनूप मिश्रा, रामकुमार तिवारी, पंकज तिवारी, महेश तिवारी, लालाराम मिश्र ,रंजीत मिश्र, मनीष मिश्र ,मंसाराम ,मोहित मिश्रा, रोहित मिश्र ,सत्येंद्र मिश्र, रामकेवल, कृष्ण बिहारी,बालकराम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

लखनऊ: 16 मई से गर्मियों की छुट्टियां मनाएंगे KGMU के डॉक्टर, टलेंगे कई ऑपरेशन