जनता की सेवा करना मेरा फर्ज मेरा कर्तव्य: जगदीश प्रसाद गुप्ता

स्थानीय समाचार

जगदीश प्रसाद गुप्ता को पुनः नगर अध्यक्ष बनाने के लिए जनता दिख रही है उत्सुक जिले की सबसे अव्वल नगर पंचायत टिकैतनगर

अनिल कनौजिया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
विकास कार्यों के मामले में नगर पंचायत टिकैतनगर जिले में सबसे अव्वल दर्जे की मानी जाती है। नगर वासियों नें बताया प्रधानमंत्री शहरी आवास विना भेद भाव के पात्रों को देने का काम जगदीश प्रसाद गुप्ता ने किया है और गलियों में सोलर हाई मार्क्स लाइट पक्की नाली इंटरलाकिंग, साफ सफाई तथा रोजगार से लोगों को जोड़ने का काम किया है। ग्रामीण क्षेत्रो की समस्याओ को निबटाने के लिए निस्वार्थ भाव से लगे रहते हैं इतना ही नहीं लोगो ने जगदीश प्रसाद गुप्ता के कार्यकाल में सेवा भाव को देखते हुए अपने दिल में जगह दे दिया है। नगर की जनता पूरे उम्मीद से पुनः नगर अध्यक्ष बनाने के लिए उत्सुक दिख रही है।आपको बता दे की बरसात हो या गर्मी या ठंडी का मौस.कभी भी किसी भी वक्त उनके पास पहुंचा हुआ फरियादी खाली हाथ और निरास होकर नहीं लौटता है सच्चे व ईमानदार लोगों की सदैव मदद करते हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की ये लोगो का प्यार व आशीर्वाद है जिसके कारण यहाँ तक पहुंचा हूँ। और लोगो की सेवा करता हूं।उनका कहना था की फ़िलहाल तो अपने नगर वासियों के सपनों को पूरा करने के लिए रात दिन एक कर दिया हूं और आगे अगर मेरे नगर वासियों ने मौका दिया तो करता रहुंगा, जनता की सेवा करना मेरा फर्ज है। यही कारण है मैं प्रतिदिन आदर्श गौशाला में बैठकर क्षेत्र से आये लोगों की समस्याओ को सुनता हूँ और मेरे से जो मदद होती है वह करता हूँ और आगे भी करता रहुंगा। बातो बातो में संवाददाता अनिल कनौजिया नें पूछा की आपको समाज सेवा करने की जरूरत क्यों पड़ी तो उनका जवाब रहा की किसी की मदद करना समाजसेवा नहीं होता है…बल्कि एक पीड़ित की मदद करना फर्ज होता है और लोग जिसके ऊपर भरोसा करते है उसी से अपना दुःख दर्द बताकर समस्याओं को रखते है…इसलिए मुझे मदद करने में अच्छा लगता है…जब कोई मुझे अपना समझकर कोई काम लेकर आता है और मदद करने की बात करता है…तो मेरी कोशिश यही रहती है की मेरे पास आया हुआ कोई भी व्यक्ति खाली हाथ न जाए।