राहुल गुप्ता/मसौली बाराबंकी। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ साल पूर्ण होने पर गुरुवार को ब्लॉक सभागार में सुशासन मेले का आयोजन किया गया।
सुशासन मेले मे स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, कृषि ग्राम विकास पंचायती राज सहित विभिन्न विभागो के स्टाल लगाये गये।
ब्लाक प्रमुख रईस आलम की अध्यक्षता मे आयोजित सुशासन मेले की शुरुआत पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एव दीप प्रजवल्लित कर किया।
उन्होंने सुशासन मेले मे उपस्थित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 8 साल का कार्यकाल बेमिसाल रहा
है।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने उत्तर प्रदेश को विकास के मार्ग पर अग्रसर किया है और अराजकता को समाप्त करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में बहन-बेटियां असुरक्षित महसूस करती थीं, लेकिन अब वे निडर होकर अपने गंतव्य तक पहुंच रही हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि योगी सरकार के आठ वर्षों में छह करोड़ गरीबों को तरक्की का अवसर मिला।
युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर किया गया।
इस दौरान पूर्व सांसद ने धात्री महिलाओ की गोदभराई करते हुए 6 माह की उम्र पार करने वाले बच्चो का अन्नपराशन कराया तथा आवास के लाभार्थियों को चाभी, क्षय रोग से पीड़ितों को पोषण पोटली का वितरण किया।
सुशासन मेले मे खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान समय मे सरकार की सभी योजनाओं का सीधा लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है।
ब्लाक प्रमुख रईस आलम ने सुशासन मेले मे अपस्थित जनप्रतिनिधियों, लाभार्थियों का आभार व्यक्त किया।
शिक्षक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के संचालन मे आयोजित सुशासन मेले मे खंड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय अवस्थी, प्रवीण कुमार मिश्रा, देवी शंकर सोनी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकीराम, बाल विकास परियोजना अधिकारी उपेंद्र उपाध्याय, अवर अभियंता प्रमोद कुमार गौतम, जेई एम आई मेराज अहमद, ए डी ओ आई एस बी मदन गोपाल कनौजिया, ए डी ओ कृषि विजय कुमार, एस आर जी अवधेश कुमार पाण्डेय संजय श्रीवास्तव सहित लाभार्थी मौजूद रहे।