आज़ाद शाह
गाजीपुर
गाजीपुर के जमानिया अंतर्गत बलुआ गंगा घाट के किनारे 23 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी मची रही । बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर करीब 2 बजे जमानियां कस्बा क्षेत्र के बलुआ गंगा घाट के किनारे स्थानीय लोगों ने गंगा नदी के पानी में एक अज्ञात युवक का शव देखा। जिसकी जानकारी होते ही लोगों में सनसनी फैल गयी। लोगों की सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को नदी के पानी से बाहर निकलवाया। जिसके पहचान के लिए मृतक के जेब से जब तलाशी ली गयी तो उसके जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान वाराणसी के चिरईगांव क्षेत्र के शंकरपुर डोमनपुर निवासी 23 वर्षीय बृजेश पुत्र सत्यनारायण के रूप में हुई। जिसके शव को कब्जे में लेकर कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मृतक के गुमशुदगी की रिपोर्ट वाराणसी के संबंधित थाना में दर्ज है।
