देवा मेला महोत्सव को लेकर किया गया मार्ग परिवर्तन, देखे 11 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक कौन- कौन से मार्ग हुए प्रतिबंधित

Breaking स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
बुधवार से आयोजित होने वाले हाजी वारिश अली शाह देवा मेले के दौरान सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था हेतु दिनांक-11.10.2022 से दिनांक-20.10.2022 तक निम्नलिखित यातायात मार्ग परिवर्तन/प्रबन्ध किये गये है
लखनऊ की तरफ आने-जाने वाले भारी वाहन
सीतापुर-लखीमपुर से फतेहपुर रोड से आने वाले और लखनऊ की तरफ जाने वाले ट्रकों/भारी माल वाहन फतेहपुर में ही रेलवे क्रासिंग से पहले कुर्सी रोड पर मोड़ दिया जायेगा जो कुर्सी-बेहटा होते हुए लखनऊ चले जायेंगे।
लखनऊ की तरफ से आकर सीतापुर-लखीमपुर के लिए जाने वाले वाले ट्रकों/भारी माल वाहन बेहटा-कुर्सी होते हुए फतेहपुर में रेलवे क्रासिंग के आगे सीतापुर,लखीमपुर के लिए चले जायेंगे।
बाराबंकी की तरफ आने-जाने वाले भारी वाहन
बाराबकी से आकर सीतापुर-लखीमपुर की तरफ जाने वाले वाहन को सूत मील चौराहे से जहांगीराबाद रोड पर मोड़ दिया जायेगा जो फतेहपुर में रेलवे क्रासिंग के आगे सीतापुर-लखीमपुर के लिए चले जायेंगे।
सीतापुर-लखीमपुर से फतेहपुर रोड से आने वाले और बाराबंकी की तरफ जाने वाले ट्रकों/भारी माल वाहन फतेहपुर से जहांगीराबाद रोड पर मोड़ दिया जायेगा जो सूत मील चौराहे से बाराबंकी की तरफ चले जायेंगे।
देवा शरीफ मेला वर्ष 2022 के दौरान पार्किंग प्लान
आउटर रोड पार्किंग, बसों एवं बड़े वाहनो के लिए
फतेहपुर रोड- काशीराम कालोनी से 500 मीटर आगे फतेहपुर रोड पर पूरब तरफ ग्राम समाज का चारागाह मैदान
भयारा रोड- प्रतिभा इन्टर कालेज के सामने वाली सड़क व भयारा वाली सड़क
कुर्सी रोड- गंगवारा मोड़ पर ग्राम समाज की भूमि पर व कुर्सी रोड
लखनऊ रोड- ग्राम सिपहिया अन्तर्गत ग्राम पंचायत भवन के पास लखनऊ रोड पर प्राईवेट भूमि पर पार्किंग
बाराबंकी रोड- पेट्रोल पम्प से पहले बाराबंकी सड़क पर
मेला क्षेत्र मे चार पहिया वाहनो एवं मोटर साइकिल की पार्किंग
देवा नहर पर जहां मवेशी/भैंस बाजार लगता था- लखनऊ की तरफ से आने वाले वाहन अपने बांये मुड़कर आगे नहर पुल से होकर इस पार्किंग मे आयेंगे । इसी प्रकार बाराबंकी की तरफ से आने वाले वाहन भी अपने बांये मुड़कर लखनऊ मोड़ से आगे आकर नहर पुलिया से होकर इस पार्किंग मे आयेंगे । उक्त पार्किंग से निकलने वाले सभी वाहन सीधे नहर पर आ जायेंगे फिर मामापुर नहर पुलिया से लखनऊ जाने वाले लखनऊ, बाराबंकी जाने वाले बाराबकी चले जायेंगे।
पुराना कोल्ड स्टोरेज- फतेहपुर की तरफ से आने वाले वाहन पुराना कोल्ड स्टोरेज थाना देवा बाराबंकी के सामने के परिसर मे पार्किंग मे होंगे।
वी0वी0आई0पी0 कार पार्किंग- मेला क्षेत्र आडिटोरियम के पास वी0वी0आई0पी0 कार पार्किंग स्थित है ।