खटीमा नगर पालिका अध्यक्ष तथा सभासदों को एस डी एम रविंद सिंह बिष्ट ने दिलाई शपथ

Breaking स्थानीय समाचार

उत्तराखंड:

संवाददाता: ईश्वर सिंह

 

आज नवनिर्वाचित नगरपालिका बोर्ड का शपथ ग्रहण समारोह नगरपालिका सभागार में संपन्न हुआ नगर पालिका के निर्वाचित अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी एवं सभी 20 वार्डों के सभासदों को उप जिलाधिकारी खटीमा रविंद्र बिष्ट ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, इस अवसर पर नवनिर्वाचित बोर्ड को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में सिविल लाइन की स्थापना ,एटा एवं खाकरा नाले की सफाई, एवं सौंदर्यीकरण सुजिया में नगर पालिका को हस्ताक्षर्रित भूमि का अधिग्रहण, आधुनिक कूड़ा निस्तारण संयंत्र की स्थापना ,मल्टीपरपज पार्किंग, सभी रोडो में सार्वजनिक शौचालय बच्चों के लिए आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण, नगर पालिका के स्वयं के भवन का निर्माण , आदि उनकी प्राथमिकता में है उनके प्रयास रहेगा की 1 वर्ष के अंतर्गत ही सारे कार्य प्राथमिकता से पूर्ण हो रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि अपने बोर्ड के सभी सदस्यों को विश्वास में लेकर खटीमा के विकास कार्य किए जाएंगे इस अवसर पर महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनी पोखरिया नगर महामंत्री मनोज वाधवा झंकार मंडल अध्यक्ष विमला बिष्ट दिगंबर कन्याल सचिन रस्तोगी गंभीर सिंह धामी कमल चौहान राहुल सक्सेना सोनू डोरा आलोक गोयल मिथलेश गंगवार दीपेश तिवारी भग्गू बिष्ट ईओ दीपक शुक्ला सभासद प्रकाश शर्मा गोकुल ओली सिद्धांत सिंग विश्वनाथ यादव असलम अंसारी गुलासफा ,स्मिता राणा ,बसंती सामंत रीना, निशा देवी ,द्रौपदी देवी, दीपा मुखर्जीत राणा, जीशान अहमद, लक्ष्मण भंडारी, नफीस अंसारी, रामा चंद ,मोहम्मद शरीफ़ आदि उपस्थित थे