SDM और CO ने पुलिस बल संग स्टेशन बाजार में किया रूट मार्च

स्थानीय समाचार

आजाद शाह जमानिया (गाज़ीपुर)

जमानिया (गाजीपुर) ख़बर गाजीपुर के जमानिया से है जहां होली व शबे बारात पर्व को लेकर उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने पुलिस बल संग स्टेशन बाजार में किया रूट मार्च और लोगों से पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की वही चेताया कि सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई । बता दें की एसडीएम भारत भार्गव ने क्षेत्राधिकारी विधी भूषण मौर्य संग होली व शबे बारात पर्व को लेकर स्टेशन बाजार में रूट मार्च किया और वहीं सड़क पाटियों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को भी अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी । जहा दुकानदारों को भी चेताया गया कि जिनके दुकान के सामने सड़क पर अतिक्रमण रहेगा उनके खिलाफ कड़ी कारवाई भी किया जाएगा । इसके बाद रोडवेज डिपो के पीछे देशी शराब की दुकान का भी निरीक्षण किया। जहां सब कुछ ठीक मिला। वही क्षेत्राधिकारी विधी भूषण मौर्य ने कहा कि पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए है। पुलिस का भी सहयोग करे। अराजकतत्त्वों को चिंहित कर बताए ताकि समय रहते उनके ऊपर प्रभावी कार्रवाई हो सके। वही कानून के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वही इस मौके पर तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा,कोतवाल महेंद्र सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक दिग्विजय तिवारी चौकी प्रभारी पवन यादव आदि पुलिस कर्मी मौजुद रहे।