खबर को लेकर सर्वदलीय वि.स. सीमित व्हाट्सएप ग्रुप में आपस में उलझे दो पत्रकार स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल

स्थानीय समाचार

गाजीपुर

 

खबर को लेकर सर्वदलीय वि.स. सीमित व्हाट्सएप ग्रुप में आपस में उलझे दो पत्रकार

स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल

 

गाजीपुर। जखनियां विधायक वेदी राम के सड़क के निरीक्षण का वीडियो खबर के माध्यम से सर्वदलीय वि.स. सीमित व्हाट्सएप ग्रुप में पड़ते ही दो पत्रकार आपस में उलझ गये।

हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही डीएम आर्यका अखौरी ने ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।

लेकिन अब दो पत्रकारों के व्हाट्सएप ग्रुप में उलझने का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।

वायरल स्क्रीनशॉट के अनुसार, satendra Kumar Singh ने विधायक के वायरल वीडियो को टैग करके लिखा गया है कि शायद इसी को हरामखोरी कहते हैं।

Aswani dikshit ने लिखा कि यह कहां कि सड़क है यह भी तो स्पष्ट करिये पत्रकार महोदय, फिर उसी को टैग करके Ramesh Soni amar ujala ने लिखा कि मनिहारी ब्लाक अंतर्गत बताया जा रहा है।

लेकिन बात यहीं तक नहीं रही phulchand ptr के द्वारा Ramesh Soni amar ujala मनिहारी ब्लाक अंतर्गत बताया जा रहा है,को टैग करके पत्रकार खुद दल्ला लगता है लिखा गया।

फिर Ramesh Soni Amar ujala ने phulchand ptr पत्रकार खुद दल्ला लगता है,को टैग करके स्पष्ट करे फूलचंद जी लिखा।

फिर phulchand ptr के द्वारा Ramesh Soni Amar ujala स्पष्ट करे फूलचंद जी,को टैग करके मैं गाजीपुर में हूं और आप जखनियां और दुल्लहपुर में भ्रमण करते हैं,कभी करंडा का पूछेगा बता दुगा,लिखा गया।

फिर Ramesh Soni Amar ujala ने phulchand ptr पत्रकार खुद दल्ला लगता है,को टैग करके इस शब्द का सही प्रयोग करके बताए क्यों लिखा है,पूरा नाम पता भेजे,लिखा।

फिर phulchand ptr ने Ramesh Soni Amar ujala को टैग करके मेरा नाम पता मेरे पोर्टल पर दर्ज है, लिखा।

फिर Ramesh Soni Amar ujala ने phulchand ptr मेरा नाम पता मेरे पोर्टल पर दर्ज है,को टैग करके दल्ला शब्द क्यों कहा,लिखा।

फिर phulchand ptr ने बगैर तथ्य के कोई खबर पत्रकार को नहीं लगाना चाहिए मैं भी आपसे पहले इस खबर को लगा सकता था लेकिन अधुरा विडियो देख कर खबर लगाना अपना उपहास उड़ाना है,इसी ग्रुप में आप से सवाल हो रहा है ज़बाब आप दें दिजिए, गुडनाइट, ने ग्रुप में लिखा।

फिर ग्रुप के एक मेम्बर ने लिखा कि अच्छा अगर जानकारी होती इस वीडियो के बारे में तो आप खबर चला देते अच्छी बात है लेकिन दल्ला शब्द का प्रयोग एक पत्रकार को पत्रकार के लिए उपयोग करना शोभा नहीं देता आदरणीय रमेश सोनी जी एक अच्छी छवि के अमर उजाला अखबार के पत्रकार हैं और ऐसे लोगों को इन शब्दों का प्रयोग करना कोई ना समझ कर सकता है।

फिर Ramesh Soni Amar ujala ने phulchand ptr को टैग करके, जो खबर लिखा सही लिखा जितना सामने आया उतना परोसा गया‌। तू कौन होता है सलाह देने वाला। दल्ला लिखने सोचा कैसे।

फिर shameem Bhai ने phulchand ptr पत्रकार खुद दल्ला लगता है, को टैग करके आदरणीय चाचा जी यह शब्द आपको नहीं लिखना चाहिए रमेश जी सम्मानित पत्रकार हैं आप दूसरे को इज्जत देंगे तभी इज्जत पाएंगे।

हालांकि पूरा स्क्रीनशॉट वायरल नहीं है।

सूत्रों कि माने तो बाद में ग्रुप में लिखा हुआ सब डिलीट हो गया लेकिन उसी समय किसी ग्रुप के मेंबर ने स्क्रीनशॉट मार के रख लिया और वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।