फिट इंडिया क्विज में सराफ पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर दिखाया अपना दमखम

स्थानीय समाचार

उत्तराखण्ड:

संवाददाता.. ईश्वर सिंह

फिट इंडिया क्विज में सराफ पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर दिखाया अपना दमखम
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की तरफ से आयोजित ऑनलाइन फिट इंडिया क्विज़ के तृतीय संस्करण में सराफ पब्लिक स्कूल के नौवीं के छात्र अर्णव तिवारी और ग्यारहवीं के अनुष पपनै स्पर्धा के प्रथम चरण में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए है। अर्णव तिवारी इससे पूर्व में भी फिट इंडिया क्विज के द्वितीय संस्करण में राष्ट्रीय स्तर में भी प्रतिभाग कर चुके हैं।
विद्यालय को गौरवान्वित करने वाली इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य प्रकाश कुमार ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं आज के युवाओं की योग्यताओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का कार्य करती हैं। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य श्रीमान प्रकाश कुमार ने दोनों विद्यार्थियों , उनके सहयोगी शिक्षक चिन्मय कुमार और उनके माता-पिता को विद्यालय परिवार की तरफ से बधाई और अगले चरण हेतु शुभकामनाएं दी |