सिद्ध पीठ परिसर में सप्त दिवसिय शिविर का हुआ समापन

Uncategorized

संवाददाता उग्रसेन सिंह

हथियाराम गाज़ीपुर।

श्री महंत बालकृष्ण यति कन्या महाविद्यालय हथियाराम में चल रहा सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन मठ परिसर के सभागार में हुआ
शिविर के समापन कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा बुढ़िया माता का पूजन व वर्तमान महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज का पूजन करते हुए हुआ महाविद्यालय की छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति ने बताया कि उनके गुरु महाराज महामंडलेश्वर बालकृष्ण यति ने इस महाविद्यालय की स्थापना कराई थी उनकी सोच थी कि इस सुदूर क्षेत्र में कन्याओं की उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय जरूरी है जो स्थापना के बाद से ही निरंतर अपने पथ पर अग्रसर है आज छात्राएं राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं छात्राओं के शिक्षित होने से एक परिवार नहीं दो परिवार शिक्षित होते हैं वही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रत्नाकर त्रिपाठी ने मठ के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि छात्राओं को अनुशासन का पालन करना कठिन अवश्य होता है लेकिन बिना कठोर अनुशासन के कार्य सिद्ध नहीं हो सकता कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अमिता दुबे असिस्टेंट प्रोफेसर वाराणसी ने किया वहीं कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रिंकू सिंह अंजू सिंह वीणा मिश्रा शिखा सिंह संध्या यादव डॉक्टर मीरा राय रंजीत राय झुन्ना सिंह वर्षा श्वेता पांडे अंजलि उजाला दीपिका गीतांजलि चंद्रशेखर सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे