संवाददाता : रिंकू सिंह
आजमगढ़ सगड़ी : जनपद के छपरा सुलतानपुर गांव में जन्मे स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए आजादी के बाद अपनी कर्मकता ईमानदारी के बल पर विधानसभा में पहुंचकर आम जनमानस की समस्याओं को सदन में पहुंच कर पूर्ण करना जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में आजमगढ़ और मऊ जनपद में गांव गांव प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना कर लोगों को रोजगार से जोड़ना सहित जिला सहकारी बैंक और अन्य सहकारी संस्थाओं में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए पूर्वांचल के आम जन्म के मसीहा के रूप में पहचाने जाने वाले प्रिय नेता सदैव बाबू राम कुंवर सिंह जी की आज 20वीं पुण्यतिथि सादगी के साथ संपन्न हुई। आजमगढ़ जनपद के छपरा सुलतानपुर में आयोजित सभी बाबू रामकुमार सिंह जी की 20वीं पुण्यतिथि पर क्षेत्र के संभ्रांत जनों की और आम जनमानस की उपस्थिति में हवन पूजन के साथ प्रातः काल प्रारंभ हुआ तत्पश्चात उनके चित्र पर उपस्थित सैकड़ो की संख्या में शुभचिंतकों ने पुष्प अर्पित कर सिद्धि बाबूराम कुंवर सिंह जी को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया तत्पश्चात आमजन में पौध वितरण व पौधरोपण का प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संपन्न हुआ लोगों ने सदैव बाबू राम कुंवर सिंह जी की स्मृति में पौधारोपण का कार्यक्रम अपने-अपने क्षेत्र में भी रखते हैं और जनपद ही नहीं पूर्वांचल के कोने-कोने में लोग सदैव बाबू राम कुंवर सिंह जी को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद पौधारोपण का कार्य भी करते हैंलोगों का यह कहना है कि सदैव बाबूराम कुंवर सिंह जी ऐसा व्यक्तित्व जनपद में ना कोई हुआ और ना ही कहीं आगे ऐसी उम्मीद लग रही है क्योंकि आम जनमानस से जिस प्रकार का जुड़ाव सदैव बाबू राम को सिंह जी का था वह आज के राजनेताओं में कहीं भी दूर-दूर तक नहीं दिखता है लोगों का अपना तो आज भी इतना ज्यादा है कि लोग उनके जाने के 20 वर्ष बाद भी आज भी उनको याद करते हैं उनकी स्मृति में पौधरोपण करते हैं और उनको अपनी सच्ची श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं सदैव बाबूराम कुंवर सिंह जी न सिर्फ एक नेता थे बल्कि आम जनमानस का कहना है कि वह हजारों परिवार के अभिभावक भी जिसको लोग याद करते हुए आज भी भावुक हो जाते हैं ऐसे राजनेता को हम अपनी भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से आजमगढ़ के पूर्व सांसद डॉ संतोष सिंह सदैव बाबू रामकुमार सिंह जी के धर्मपत्नी श्रीमती चंद्रावती सिंह पुत्र अजय कुमार सिंह प्रवीण कुमार सिंह पुत्री रंजन सिंह शरद कुमार सिंह प्रबंधक सभा सिंह विश्व प्रकाश सिंह विजय बहादुर सिंह पूजन चौहान संजय श्रीवास्तव शिवाजी चौहान संदीप सिंह प्रबंधक राम बहादुर सिंह प्रधान आशीष चौहान बृजरामा पांडे कमलेश मिश्रा राम दरसराम शहाबुद्दीन खान जयप्रकाश राय मुन्ना सिंह जाता केशव सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में संभ्रांत जन उपस्थित थे।