समाजवादी पार्टी द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान, पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक अवधेश प्रसाद का मनाया गया जन्मदिन

स्थानीय समाचार

शंकर नाथ दुबे ब्यूरो चीफ

अयोध्या

समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी द्वारा पार्टी कार्यालय गुलाबबाड़ी पर आयोजित नवीनीकरण सदस्यता की शुरुआत वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के नेताओं को सदस्य बनाकर किया गया। कार्यक्रम में सदस्यता अभियान के प्रभारी सपा के निवर्तमान राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री/विधायक अवधेश प्रसाद ने सभी वरिष्ठ नेताओं की सदस्यता का नवीनीकरण किया। श्री प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि आने वाले निकाय चुनाव और लोकसभा के चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारियां और तेज कर दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आज समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव की तैयारियों में कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं। सदस्यता अभियान के प्रभारी।समाजवादी पार्टी के निवर्तमान राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री/विधायक अवधेश प्रसाद ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान के साथ साथ समाजवादी पार्टी आने वाले चुनाव को लेकर बेहद गंभीर है और कार्यकर्ताओं के साथ निकाय और लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश सरकार ने हर वर्ग को परेशानी में डाल दिया है, महंगाई के मुद्दे पर आज जनता बेहद दुःखी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल में सभी वर्गों को साथ लेकर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी लेकिन वर्तमान की भाजपा सरकारों ने अपनी कार्यप्रणाली से समाज के हर वर्ग को दुःखी कर रखा है। पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे विधानसभा में सदस्यता अभियान का नवीनीकरण करेंगे श्री पाण्डेय ने आज के कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद को माला पहनाकर स्वागत किया। आज प्रभारी जी का जन्मदिन है, इस अवसर उनके द्वारा केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी। श्री पाण्डेय ने कहा कि सदस्यता अभियान के माध्यम से लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों और रीतियों से जोड़ने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही वह दल है जो भारतीय जनता पार्टी को मुंहतोड़ जवाब दे सकती है, ऐसे में जनता अब पूरी तरह से समाजवादी पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है। पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि सदस्यता अभियान के लिए कार्यकर्ताओं ने पूरा जोर लगा रखा है। समाज के हर वर्ग को समाजवादी पार्टी में शामिल करना ही उनकी प्राथमिकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निवर्तमान महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि समाजवादी पार्टी महानगर के सभी वार्डों में कैंप लगाकर लोगों को समाजवादी पार्टी का सदस्य बनाएगी, कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं। कार्यक्रम का संचालन महानगर निवर्तमान महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सदस्यता अभियान के साथ-साथ लोकसभा व निकाय चुनाव के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं। सदस्यता अभियान के माध्यम से लोगों को पार्टी में शामिल करना उनकी प्राथमिकता है। श्री यादव ने बताया कि मौके पर निवर्तमान जिला महासचिव बख्तियार खान, निवर्तमान महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, वरिष्ठ नेता छेदी सिंह, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री अमृत राजपाल, मो0 हलीम पप्पू, छोटेलाल यादव, राम अचल यादव, डा0 मेराज, चौ0 बलराम यादव, राकेश यादव, मिर्जा सादिक हुसैन, अर्जुन यादव सोमू, रिजवान हसनैन, विशाल पाल टिन्कू, मिक्की सिंह, महेन्द्र शुक्ला, राम बक्श यादव, जगत नारायण यादव, सरोज यादव, अर्पणा जायसवाल, विशालमणि यादव रिक्की, ओपी पासवान, संजय सिंह, शैलेन्द्र यादव, नन्द कुमार गुप्ता नन्दू, जगन्नाथ यादव, घनश्याम यादव, विद्याभूषण पासी, आसिफ चॉंद, पंकज शर्मा, गौरव पाण्डेय, शंकरजीत यादव, शहबाज लकी, सुबेदार यादव, शादमान इरशाद इदरीशी, प्रदीप श्रीवास्तव, सलीम अंसारी, राम नेवल यादव, इश्तियाक खान, राहुल यादव पिन्टू, मुशीर खान, इमरान खान, विशाल यादव, अजय पाण्डेय, राम नरायण यादव, अंजनी पाण्डेय, संटी तिवारी, अजय यादव, दुर्गेश वर्मा, रमेश यादव आदि लोग मौजूद रहें।