बहराइच संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ल
नानपारा सिटी।नानपारा के आनंदराम जयपुरिया स्कूल के वार्षिकोत्सव के अवसर पर समागम कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अक्षयवर लाल गौड़ एवं जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र, विशिष्ट अतिथि विधायक रामनिवास वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा मौजूद रहे.कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के बच्चो गणेश वंदना से की. इसके बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम में योगदान देते हुए उपस्थित लोगों का मन मोहा.
विद्यालय परिवार की तरफ से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी अजीत परेश, क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा कियाउन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा राष्ट्र के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाती है उन्होंने कहा कि विद्यालय एक शिक्षा का मंदिर है जिसमें शिक्षा रूपी ज्ञान से बच्चों का विकास होता है उन्होंने कहा कि इसको समाज सेवा के रूप में देखना चाहिए विद्यालय का मतलब आर्थिक लाभ लेना नहीं है विद्यालय राष्ट्र के निर्माण की सेवा व समाज की सहभागिता में अपनी अहम भूमिका निभाती है। जिलाधिकारी ने छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ उत्साहवर्धन करते हुए उनके साथ फोटो खिंचवाई बच्चों ने अपने बीच जिलाधिकारी को पाकर काफी उत्साहित रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद अक्षयबर लाल गोंड ने कहां की आज के वातावरण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जहां शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है वहीं बच्चों में उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आती है उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा ऐसे आयोजन बच्चों में नई शक्ति का संचार करते हैं उन्होंने कहा आज भी आधुनिक प्रवेश में विद्यालय द्वारा भारतीय संस्कृति तथा संस्कारों को संजोते हुए बच्चों द्वारा कार्यक्रम बनाया इसके लिए सभी शिक्षक व प्रबंध समिति बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी अजीत परेश, क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़, रामस्वरूप अग्रवाल,आनंद पोद्दार,अनिल अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल,डॉ चंद्रभान राम , प्रकाश वीर गुप्ता, सुनील अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख जेपी सिंह ,घनश्याम सिंह, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।