संवाददाता मोनू भारती
मोहम्मदाबाद गोहना मऊ
विकासखंड मुहम्मदाबाद गोहना के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता के लिए तिरंगा प्रभात फेरी निकाल कर शहीदों को नमन किया। इसमें छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकगण ने एकदूसरे के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
बताते चलें कि अमृत महोत्सव, मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के क्रम में गुरुवार को प्रातः काल शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के विभिन्न प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, जूनियर हाई स्कूल एवं कम्पोजिट विद्यालयों में वीर शहीदों की स्मृतियों में हाथों में तिरंगा लेकर गगनभेदी नारों के साथ बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। प्राथमिक विद्यालय मालव, सौसरवाँ, नगरीपार, दतौली, उच्च प्राथमिक विद्यालय मालव, सुरहुरपुर सहित आदर्श जूनियर हाई स्कूल कमालुद्दीनपुर से प्रभात फेरी निकालने की खबरें मिली हैं। उसके अलावा भी अन्य विद्यालयों में तिरंगा यात्रा की खबरें प्राप्त हुई हैं।
ज्ञातव्य हो कि स्वतंत्रता दिवस तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम किए जाते रहेंगे। प्रधानाध्यापक प्रतिमा राय, स्वतंत्र श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सिंह, रामनिवास मौर्य, धनंजय सिंह, प्रदीप सिंह सहित तमाम अध्यापकगण मौजूद रहे।