रामनगर बाराबंकी: हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में युवा हिंदू जागरण समिति के तत्वाधान में हिंदू नव संवत्सर महोत्सव का आयोजन नगर पंचायत रामनगर के रानी मोहल्ला में किया गया यज्ञ व हवन पूजन के पश्चात युवा हिंदू जागरण समिति सहित सभी हिंदू संगठनों के द्वारा भगवा यात्रा निकाली गई। जो पंचमुखी हनुमान मंदिर से चलकर पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुए बुढ़वल चौराहे से घूमकर पुनः हनुमान मंदिर वापस लौटी। भगवा यात्रा में कस्बा वासियों ने जगह जगह फूल बरसाए तथा स्वागत किया। भगवा यात्रा को संबोधित करते हुए अयोध्या से आए हुए 1008 बाबा बलराम दास ने कहा कि पूरे देश में अब ऊंच नीच का भेदभाव खत्म कर हम सब हिंदू हैं बस यही समझने की आवश्यकता है।
हम सब अगर इस बात को अच्छे से समझ ले तो सभी भेदभाव खत्म हो जाएंगे और हम सब एक हो जाएंगे। इसी क्रम में पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने कहा की देश और प्रदेश की सरकार इन सभी भेदभाओ को मिटाना चाहती है। जिसके लिए सरकार के द्वारा सभी जिलों में एक एक लाख रामचरितमानस पाठ के लिए दिए गए हैं। इस मौके पर नानमून शुक्ला बाबा विशंभर दास आशु शुक्ला खंड प्रेरक सुभाष ओझा संघचालक अमन जी प्रचारक रवि ओझा युवा हिंदू संगठन वैभव शुक्ला अभिषेक शैलेश बिहिप के जिला उपाध्यक्ष आर पी दुबे सेवा प्रमुख निर्मल मिश्रा प्रचार प्रसार प्रमुख एसपी शुक्ला दीपक त्रिपाठी प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा श्रीवास्तव सुबलाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले वरिष्ठ उपनिरीक्षक विष्णु कुमार शर्मा उप निरीक्षक सुमित कुमार वर्मा गजेंद्र खरवार दीपक कुशवाहा पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे।