सफदरगंज पुलिस ने पांच मादक पदार्थ तस्करों को 689 ग्राम अवैध मारफीन के साथ किया गिरफ्तार

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर पांच शातिर मादक पदार्थ तस्कर डम्बा उर्फ डम्मा उर्फ इस्लाम पुत्र शहबान निवासी मोहल्ला कजियाना सतरिख थाना सतरिख, शाहिद अली पुत्र उम्मेद निवासी आलापुर थाना कोतवाली नगर, राधेश्याम पुत्र स्व0 हरिनाम, विनोद कुमार पुत्र स्व0 मैकूलाल निवासीगण रमवापुर थाना जैदपुर और विजयराज पुत्र स्व0 रामसनेही निवासी कोटवा सड़क थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 689 ग्राम अवैध मारफीन बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सफदरगंज पर मु0अ0सं0 65-66/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण, मादक पदार्थ की तस्करी कर अवैध रुप से धनोपार्जन करते है। अभियुक्तगण डम्बा व शाहिद के विरुद्ध जनपद बाराबंकी में कई आपराधिक मामलें पंजीकृत हैं।