धनछुला गांव में हुआ सैक्रेड हार्ट इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन पूर्व मंत्री श्री राम सोनकर रहे मौजूद

Education

सगड़ी आजमगढ़
संवाददाता : रिंकू सिंह / विशाल सिंह
आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत धनछुला ग्राम स्थित सैक्रेड हार्ट इंटरनेशनल स्कूल के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व मंत्री श्री राम सोनकर ने कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति, समाज और राष्ट्र की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी शिक्षा के प्रति लोगों का रुझान बढा है। रविवार को विद्यालय के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए श्री सोनकर ने कहा कि यह विद्यालय इस क्षेत्र के शिक्षा के स्तर उत्थान में मील का पत्थर साबित होगा। इसके पूर्व दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ0 किरन कृष्ण ने कहा कि पिछले 18 वर्षों से शिक्षा जगत में सैक्रेड हार्ट स्कूल नए आयाम तय करते हुए उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर है। इस ग्रामीण क्षेत्र में भी हम उत्कृष्ट शिक्षा देने का पूरा प्रयास करेंगे। बंधक हरिकृष्ण बरनवाल एवं स्कूल डायरेक्टर यश कृष्ण ने आए सभी अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया । समारोह में भारी संख्या में अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अरविंद जायसवाल क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा, मनीष कुमार मिश्रा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजमतगढ़, सतीश राघवन, अनुराग चेरियन, विजय कुमार जायसवाल, दीपक गुप्ता, रमन राय की विशेष उपस्थिति रही।