राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का किया गया आयोजन

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को बाराबंकी पुलिस द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम अत्यंत भव्यता एवं गरिमा के साथ आयोजित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा मार्च पास्ट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मार्च पास्ट पुलिस लाइन्स से प्रारम्भ होकर पुलिस ऑफिस, एसबीआई मुख्य शाखा, देवा तिराहा से होता हुआ वापस पुलिस लाइन्स में समाप्त हुआ।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा देवा तिराहा पर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन्स हर्षित चौहान, प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।