रसड़ा के बैजलपुर में जमीनी विवाद को लेकर बवाल, बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

CRIME

रसड़ा के बैजलपुर में जमीनी विवाद को लेकर बवाल, बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

रसड़ा (बलिया)। थाना रसड़ा क्षेत्र के बैजलपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इसमें गंभीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

जानकारी के अनुसार, ग्राम बैजलपुर निवासी जनार्दन सिंह ने आरोप लगाया कि धनंजय सिंह, खड़क सिंह व गुलाब सिंह उनकी आबादी की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से वहां लगे पेड़ को काट रहे थे। इस पर जनार्दन सिंह के भाई चंद्रिका सिंह व सूर्यनाथ सिंह ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया।

मारपीट में जनार्दन सिंह, चंद्रिका सिंह व सूर्यनाथ सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल, रसड़ा पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने बलिया रेफर कर दिया। वहीं, चंद्रिका सिंह की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 2 सितम्बर 2025 को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मौत की खबर लगते ही परिजन शव लेकर रसड़ा कोतवाली पहुंचे और न्याय की मांग करने लगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। वही टेलिफोनिक वार्ता में रसड़ा कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दो अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है। और मामले की जांच चल रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।