संवाद दाता:- सिद्धांत बच्चन
मिर्जापुर। यातायात शाखा जनपद अवगत कराना है कि दिनांक 21/22.09.25 से प्रारम्भ हो रहे शारदीय नवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विन्ध्यांचल धाम में मेले का आयोजन किया जा रहा है । जिले में आए लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुगम आवागमन बनाये रखने हेतु दिनांक 21.09.2025 को प्रातः 06.00 बजे से दिनांकः 03.10.2025 की रात्रि 22.00 बजे तक जनपद में भारी वाहनों का निम्न डायवर्जन प्लान तैयार किया गया हैः-
1. दिनांकः 21.09.2025 को प्रातः 06.00 बजे से दिनांकः 03.10.2025 की रात्रि 22.00 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन मीरजापुर शहर क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगा अर्थात नो- इन्ट्री लागू रहेगी । आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति हेतु जनपद में व्यापारी बन्धु तथा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा उपबल्ध कराये गये वाहनों की सूची में अंकित वाहनों को दिनांकः 21/22.09.25, 28.09.25, 29.09.25, 30.09.25, 02.10.25 को छोडकर शेष दिन दिनांकः 23.9.25, 24.09.25, 25.09.25, 26.09.25, 27.9.25 तथा 01.10.25 को चील्ह व शास्त्री ब्रीज से छूट प्रदान की गयी है ।
2. प्रयागराज की तरफ से मीरजापुर की तरफ आने वाले भारी वाहनो को गैपुरा चौराहा थाना विन्ध्यांचल से विजयपुर होते हुए वाया लालगंज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा । किसी भी प्रकार के अनुमति प्राप्त वाहनों को गैपुरा से वाया लालगंज होते हुये यादव चौराहा बरकछा से रात्रि 22.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक चेकिंग करके आवागमन की अनुमति प्रदान की जायेगी । 3. नटवा तिराहा चौकी नटवा थाना को0कटरा से विन्ध्यांचल की तरफ किसी भी प्रकार के भारी वाहनो का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा । इन सभी वाहनो को नटवा तिराहा से बथुआ तिराहा होते हुए वाया लालगंज, विजयपुर, गैपुरा चौराहा होते हुए प्रयागराज कि तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
4. पेट्रोलियम व गैस वाहनो को नटवा तिराहा व गैपुरा चौराहा के बीच आवागमन की अनुमति होगी ।
5. चील्ह तिराहे से वाया शास्त्री ब्रिज वाया नटवा तिराहा होते