सड़क हादसा:कार ईंटों से भरे ट्रॉला में जा घुसी, एटा के दो युवकों की मौत और चार गंभीर घायल

CRIME

संवाददाता : सत्यवान सिंह चौहान
शनिवार की प्रातः 4:30 बजे एनएच 91 अलीगढ़ रोड पर ग्राम हुसैनपुर के पास दिल्ली से एटा आरही कार ईटों से भरे ट्रॉला में पीछे से जा घुसी। इससे कार के परखच्चे उड़ गए तथा इसमें कार सवार चालक समेत दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कुलदीप सिंह पुत्र राजवीर निवासी गांव गड्डनपुर, थाना कोतवाली देहात एटा दिल्ली में ओला कार चलाता है। शुक्रवार की रात्रि वह अपने रिश्तेदार प्रवीण पुत्र श्याम बाबू निवासी नदरई, कासगंज, अपनी बहन सरोज पुत्री श्याम बाबू, प्रदीप पुत्र श्याम बाबू, करीना पुत्री राजवीर सिंह, रानी पुत्री रामबाबू को बैठाकर शनिवार की रात्रि में एटा के लिए चला। सिकंदराराऊ से अलीगढ़ की तरफ तीन किलोमीटर आगे गांव हुसैनपुर पर संभवतः चालक को नींद का झोंका आने से सुबह साढ़े चार बजे कार पूरी गति से आगे जा रहे ईंटो से भरे ट्रॉला से जा टकराई। कार की गति इतनी ज्यादा तेज थी कि कार का आगे का पूरा हिस्सा ट्रोला में घुसकर के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे मौके पर कुलदीप सिंह व प्रवीण की मौत हो गई। हादसे में सरोज, प्रदीप, करीना, रानी घायल हो गए। प्रदीप की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी चारों घायलों को सीएचसी से रेफर कर दिया गया। मौके पर ग्रामीणों ने घायलों को कार से निकाला तथा इलाज के लिए सीएचसी भेजा। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को ट्रोला से बाहर निकाला।