संवाददाता उग्रसेन सिह
जखनियां (गाजीपुर)।
अलीपुर मदंरा स्थित आरएनकेपी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रक्षाबंधन पर्व से एक दिन पूर्व विशेष रक्षा सूत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन लिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक धनंजय पांडेय ने कहा कि विद्यालय में मर्यादित एवं खुशनुमा माहौल बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि “आपके विद्यालय में पढ़ने वाली सभी छात्राएं आपकी बहन हैं, उनकी सुरक्षा करना आपका परम कर्तव्य है।” उन्होंने रक्षाबंधन को भाई-बहन के रिश्ते की अटूट मिसाल बताते हुए कहा कि जब तक भाई सामने है, बहनें सुरक्षित हैं, और यह सभी भाइयों का धर्म है कि अपनी बहनों की रक्षा व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य उमाशंकर सिंह, कोऑर्डिनेटर के. एन सर, अध्यापक कमलेश यादव, राम प्रकाश श्रीवास्तव, विजेंद्र सिंह, सरोज मौर्य, पिंकी सिंह, रेनू मौर्य, अर्चना मौर्य, कुसुम यादव, साधना पांडेय सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।