बेकार गई ऋचा की 96 रन की पारी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वनडे सीरीज की अपने नाम

SPORTS

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लगातार दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. विकेटकीपर ऋचा घोष की धमाकेदार 96 रन की पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 विकेट पर 258 रन का स्कोर खड़ा किया था. भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही और 8 विकेट के नुकसान पर 255 रन ही बना पाई. 3 रन से मैच जीत कर सीरीज में मेहमान टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली.

ऋचा घोष की पारी बेकार
भारत की तरफ से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने शानदार 96 रन की पारी खेल टीम को मैच में बनाए रखा. अपने पहले वनडे शतक के करीब पहुंच कर महज 4 रन से वह इसे पूरा करने से चूक गई. 117 गेंद पर इस बैटर ने 13 चौके जमाते हुए यह पारी खेली. भारत के लिए जेमिमा रोड्रिगेज ने 44 रन की पारी खेली जबकि ओपनर स्मृति मंधाना ने 34 रन बनाए.दीप्ति ने सूखी और टर्न लेती पिच का पूरा फायदा उठाते हुए 10 ओवर में 38 रन देकर पांच विकेट चटकाये लेकिन उनकी शानदार गेंदबाजी मेजबान टीम के लचर क्षेत्ररक्षण के कारण फायदेमंद नहीं हो सकी. दीप्ति ने एलिसे पैरी (50 रन), बेथ मूनी (10 रन), तहलिया मैकग्रा (24 रन), जॉर्जिया वारेहैम (22 रन) और अनाबेल सदरलैंड(23 रन) के विकेट लेकर अपने करियर में दूसरी बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया. अलाना किंग का कैच एक बार दीप्ति और एक बार कप्तान हरमनप्रीत कौर ने छोड़ा. अलाना ने अंत में तीन छक्के जड़े और 17 गेंद में नाबाद 28 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को 250 रन के पार पहुंचाने में मदद की.

22वें ओवर तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छा दबदबा बनाया हुआ था, उसने पैरी और फोबे लिचफील्ड (63 रन, 98 गेंद, छह चौके) के बीच दूसरे विकेट के लिए 77 रन की भागीदारी से एक विकेट पर 117 रन बना लिये थे. लेकिन जैसे ही हरमनप्रीत ने दीप्ति को गेंदबाजी पर लगाया, पासा भारत के पक्ष में पलटता दिखा क्योंकि इस सीनियर स्पिनर ने आते ही कमाल कर दिया.

सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम 

भारत के खिलाफ तीन मैचो की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. दूसरे वनडे में कंगारू टीम ने 3 रन की रोमांचक जीत हासिल करते हुए सीरीज को अपने नाम कर लिया. अब इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 जनवरी को खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत हासिल कर सम्मान बचाना चाहेगी.