रेस्टोरेंट में हथियारबंद दबंगों ने की मारपीट, चाकू व पिस्तौल की बट से किए वार; दो घायल… नौ के खिलाफ केस दर्ज

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: कोर्ट के सामने स्थित फिरंगी चाचा रेस्टोरेंट में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रविवार दोपहर लगभग 3 बजे की है। जब नाश्ता करने गए कुछ युवकों की नशे में धुत व्यक्ति से टक्कर हो गई।

पुलिस कर रही मामले की जांच

मामला तब और बिगड़ गया जब आरोपी आर्यन वर्मा, सचिन यादव, अरशद और 3-4 अन्य लोग पीड़ितों के पीछे रेस्टोरेंट तक पहुंच गए। आरोपियों ने वहां जमकर मारपीट की। जिसमें आर्यन वर्मा ने पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान सचिन यादव ने अंकित दूबे के पेट में चाकू से वार कर दिया। आर्यन ने पीड़ित के सिर पर पिस्तौल की बट से हमला किया। जिससे उसका सर फट गया।पीड़ित पक्ष किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहा। आरोपियों ने भागते समय अंकित का मोबाइल फोन भी छीन कर तोड़ दिया। पीड़ित ने दूसरे मोबाइल से अपने परिजनों को सूचना दी। उनके आने तक छिपकर रहा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।