रामनगर बाराबंकी: तहसील क्षेत्र के ब्लॉक सूरतगंज के ग्राम पंचायत करमुल्लापुर के बेहटा तमस्सेपुर गाँव में पिछले दिनों दर्जनों घरों में आग लग गई थी,जिसमें रखी खाद्य सामग्री, कपड़े बर्तन सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया था,जिसके परिप्रेक्ष्य में सपा के क्षेत्रीय विधायक/पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई जी ने आज पीडितों के घर पहुंचकर आटा ,दाल ,चावल ,तेल ,आलू आदि सामग्री पीड़ित परिवारों को दी । इस अवसर पर श्री किदवई ने कहा कि पीडितों के हुए नुकसान की भरपाई तो नहीं की जा सकती लेकिन संकट की इस घड़ी में हम आपके साथ खड़े हैं। जो भी संभव होगी वह मदद की जाएगी और प्रशासन से भी हर संभव सहायता प्रदान कराई जाएगी ।उसके पश्चात बसंतपुर में देशराज यादव के घर जाकर राहत सामग्री दी,बीते दिनों देशराज का घर भी आग लगने के कारण जल गया था ।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फैजान किदवई, विधायक प्रतिनिधि लल्लन वर्मा, सपा नेता जैसीराम, अनिल यादव, सुरेश यादव ,अखिलेश यादव ,माता प्रसाद यादव, राजा सिद्दीकी सहित अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे।