लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्य सचिव और डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की है,मुख्य सचिव IAS मनोज कुमार सिंह एवं DGP, IPS प्रशांत कुमार ने कानून व्यवस्था को लेकर की बैठक। प्राप्त समाचार के अनुसार उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों के कमिश्नर और जोन एडीजी एवं रेंज आईजी ,डीआईजी एवं जिलों के डीएम और एसपी/ एसएसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की है। बैठक में प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाने तथा त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये हैं। जनसमस्याओं के निस्तारण में असन्तोषजनक प्रदर्शन करने वाले मंडल, जिला, रेंज, तहसील और थानों की रिपोर्ट पर मुख्य सचिव ने सभी को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।