वृद्धाश्रम पहुंच एसपी ने मनाया दीपावली का त्योहार, मिठाई व उपहार भेंट कर बुजुर्गों को कराया अपनेपन का एहसास

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: दीपावली के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने वृद्धाश्रम पहुँच कर वहां रहने वाले बेसहारा बुजुर्गों का हाल चाल जाना। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने बुजुर्गों को मिष्ठान व उपहार आदि भेंटकर उन्हें अपनेपन का एहसास कराया।

दीपावली के शुभ अवसर पर आज शनिवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सफेदाबाद स्थित मातृ-पितृ सदन वृद्धा आश्रम, भूहेरा पहुंचकर वहां रहने वाले बुजुर्गों का हाल-चाल पूछकर दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सभी को मिष्ठान आदि उपहार भेंटकर अपनेपन का एहसास कराया गया। पुलिस अधीक्षक की इस सहृदयता से गदगद बुजुर्गों द्वारा उन्हें आशीर्वाद दिया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह व प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र मिश्र आदि मौजूद रहें।