राजकीय इंटर कॉलेज, चारुबेटा में कार्यरत शिक्षक रावेंद्र कुमार रवि ने शिक्षक-दिवस पर हाईस्कूल की परिषदीय परीक्षा 2023 में विशेष योग्यता प्राप्त करनेवाले अपने विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया। 

स्थानीय समाचार

उत्तराखंड:

राजकीय इंटर कॉलेज, चारुबेटा में कार्यरत शिक्षक रावेंद्र कुमार रवि ने शिक्षक-दिवस पर हाईस्कूल की परिषदीय परीक्षा 2023 में विशेष योग्यता प्राप्त करनेवाले अपने विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया। 

संवाददाता. ईश्वर सिंह

उधम सिंह नगर के खटीमा में राजकीय इंटर कॉलेज चारों बेटा में मनाया गया शिक्षक दिवस वहीं इस अवसर पर हाईस्कूल की परिषदीय परीक्षा 2023 में विशेष योग्यता प्राप्त करनेवाले  विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया।  तीन छात्राओं गुलफिजाँ, जानवी व भावना चौड़ाकोटी और दो छात्रों मुकेेश गोस्वामी व अमित बोहरा को प्रमाणिक शब्दकोश व आकर्षक बैग प्रदान किए।

इससे पूर्व अपने जन्म-दिवस 2 मई को रावेंंद्र ने जूनियर कक्षाओं में विशेष-योग्यता प्राप्त करने वाली तीन छात्राओं कक्षा 6 की जासमीन, कक्षा 8 की अंविशा व आलिया और एक छात्र कक्षा 7 के आर्यन सोनकर को भी इसी तरह साल-भर की नोटबुक्स और लेखन-सामग्री से भरे स्कूली बस्ते देकर सम्मानित किया था। इस कार्य हेतु उन्हें संंबल प्रदान करने के लिए उन्होंने प्रधानाचार्य श्री राम नारायण वर्मा सहित समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का संचालन हरिओम पारखी ने किया।

रावेंद्र कुमार रवि स्वयं भी ‘हरिकृष्ण देवसरे बालसाहित्य पुरस्कार’ और ‘राष्ट्रपति द्वारा स्वर्ण पदक’ सहित तमाम सम्मान तथा पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।

नेशनल बुक ट्रस्ट, भारत द्वारा प्रकाशित उनकी पुस्तक ‘वृत्तों की दुनिया’ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि कई राज्यों के समग्र शिक्षा अभियान में शामिल है।

शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रमुख एन जी ओ एकलव्य द्वारा प्रकाशित उनकी एक अन्य पुस्तक ‘नन्हे चूज़े की दोस्त’ एनसीईआरटी द्वारा अनुमोदित है, जिसका उर्दू और गुजराती में अनुवाद हो चुका है। और ऐसे ही लगातार योग्यता प्राप्त करने वाले बच्चों को ऐसे ही प्रस्तुत किया जाएगा।