राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
थाना रामसनेही घाट पुलिस टीम ने शनिवार को मैनुअल एन्टेलीजेन्स के आधार पर अभियुक्तगण आशाराम पुत्र लक्ष्मी प्रसाद रावत और हरजीत पुत्र विश्राम रावत निवासीगण जोरावरपुर थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी को थोरथिया-मो0पुर चौराहे के पास से 01 किलो 75 ग्राम अवैध मारफीन व घटना में प्रयुक्त एक अदद बोलेरो यूपी 41 एएल 6066 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना रामसनेही घाट पर मु0अ0सं0 140/2023 धारा 8/21सी/25/29/60(3) एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
चेन्नई में ‘विवेकानंद हाउस’ पहुंचे PM मोदी, बोले- मैं प्रेरित और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं…