चोरों पर शिकंजा कसने में नाकाम रामनगर पुलिस

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला
रामनगर बाराबंकी
चोरी की सूचना देने के बाद भी हरकत में नहीं आई थाना रामनगर की पुलिस चोरों के हौसले बुलंद थाना रामनगर के ग्राम पंचायत ददौरा में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक गरीब व्यक्ति की साइकिल व जियो फोन उठा ले गए। पीड़ित ने सुबह होते ही स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है वहीं पर पीड़ित लाल जी पुत्र रामशंकर ने बताया कि 28 नवंबर की रात घर के सामने एवन कंपनी की साइकिल तथा जिओ कंपनी का मोबाइल रखा हुआ था और उसी के पास मे लेटा हुआ था खटपट की आवाज सुनते ही आंख खुली तो देखा कि चोर साइकिल व मोबाइल लेकर भाग रहा है। जब तक पूर्णरूपेण नींद से सचेत होता तब तक चोर भाग निकले। थाना रामनगर में लिखित शिकायत पत्र दिया गया है लेकिन अभी तक कोई भी पुलिसकर्मी मामले के संबंध में नहीं आया है जिससे गांव में पुलिस के गस्त की पोल खुल रही है क्योंकि गांव में इससे पूर्व भी कई चोरियां हो चुकी है चोर निडर होकर आए दिन चोरियों को अंजाम दे रहे हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने अनिभिज्ञता जाहिर करते हुए कुछ भी बताने से इनकार किया।