रामकथा ऐसी कथा है जिसको सुनकर मनुष्य कभी तृप्त नहीं होता और वह नित्य नवीन आनन्द प्रदान करती है। पं० कमला कान्त

धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति

बदोसराय बाराबंकी
अमरादेवी में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का हुआ भव्य शुभारंभ जिसमे बाल ब्यास कथा वाचक पंडित कमलाकांत का स्वागत सुंदर लाल महाविद्यालय औरेला के प्रबंधक राकेश दीक्षित, इरम इस्लामिया महाविद्यालय मेलारायगंज के प्राचार्य अभय पाण्डेय और वरिष्ठ अधिवक्ता दुखराज पाण्डेय ने भगवान राम का पूजनकर फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वही सामूहिक रूप से कथा को श्रवण किया। कथा के प्रथम दिवस राम कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा

जाति-धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही: शरद पवार


रामकथा सुंदर करतारी। संसय विहग उड़ावनि हारी।
रामकथा जे सुनत अघाहीं। रस विशेष जाना तिन्ह नाहीं।।
राम चरित मानस की चौपाइयों के बारे यथार्थ रूप के से महिमा का वर्णन किया।

जाति-धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही: शरद पवार