बारिश नें खोली प्रधान के विकास कार्यों की पोल ग्रामीणों में भारी आक्रोश
अनिल कनौजिया बाराबंकी
बाराबंकी सिरौलीगौसपुर ग्राम पंचायत अमरादेवी में बारिश नें खोली भ्रष्टाचार की पोल,
ग्रामीण गन्दे पानी में निकलने को हुए मजबूर।कोई भी नाली व खड़ंजा निर्माण ना होने से ग्रामीणों में दिखा भारी आक्रोश,ग्रामीणों ने कहा अमरादेवी मजरे सफीपुर में खड़ंजा व नाली निर्माण ना होने से गंदगी का लगा अंबार कीचड़ में चलने को हूं मजबूर।
रास्ता व नाली न बनने से आक्रोशित सफीपुर के ग्रामीण
इतना ही नहीं गरीबों को आवास का सपना दिखाकर लूट रहे हैं जनप्रतिनिधि, कई ग्रामीणों से आवास के नाम पर ले लिए हैं रुपए।
लेकिन अबतक प्रधानमंत्री आवास पात्र ग्रामीणों को नहीं मिला है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
आवास के लिए भटक रही हैं सुमन पत्नी शंकर सफीपुर
इस संबंध में अमरादेवी प्रधान अनमोल रावत से जब पत्रकार नें जानकारी करनी चाही तो खबर चलाने से मना करते हुए पत्रकार को फर्जी फंसा देने की धमकी दी गई