कांग्रेस संसदीय दल के कार्यालय मुस्कुराते पहुंचे राहुल गांधी

Breaking

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को संसद भवन स्थत पार्टी संसदीय दल के कार्यालय पहुंचे। वह करीब 20 मिनट तक कांग्रेस संसदीय दल के कार्यालय में रहे और शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत तथा अपनी पार्टी के कुछ अन्य नेताओं से मुलाकात की।

स्वार और छानबे विधानसभा सीटों के उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित, 10 मई को होगा मतदान

बाद में वह अपनी मां और कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के साथ वहां से चले गए। उन्होंने मीडिया से बात नहीं की। राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने 2019 के मानहानि के एक मामले में दो साल की सजा सुनाई है। इसके मद्देनजर उनको गत शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया।