सगड़ी आजमगढ़
संवाददाता : रिंकू सिंह / विशाल सिंह
आजमगढ़-जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अर्ध सैनिक बल आर ए एफ द्वारा होली पर्व को देखते हुए फ्लैग मार्च कर मौजूदगी का एहसास कराते हुए सभी को पर्व में सतर्क रहने एवं किसी प्रकार का खलल ना डालने का संदेश दिया गया । जीयनपुर नगर क्षेत्र में लगभग 12:00 बजे आर ए एफ एवं जीयनपुर पुलिस द्वारा साथ में मिलकर नगर के विभिन्न वार्डों में फ्लैग मार्च करते हुए लोगों को एहसास कराया कि हम मौजूद हैं। एक बार तो जैसे ही अर्ध सैनिक बल व पुलिस के जवान जिन वार्डों में घुसे तो लोगों को कुछ अनहोनी होने की आशंका होने पर कानाफूसी होने लगी पर बाद में लोग यह समझ सके कि फ्लैग मार्च किया जा रहा है। इस दौरान अर्ध सैनिक बलों द्वारा नौसहरा आजाद नगर आदर्श नगर टड़वा बद्दोपुर आजमगढ़ मार्ग दोहरीघाट मार्ग बिलरियागंज मार्ग अजमतगढ़ मार्ग सहित नगर के विभिन्न वार्डों में पैदल फ्लैग मार्च करते हुए लोगों को पर्व पर शांति व्यवस्था कायम रखने व किसी प्रकार की दुर्व्यवस्था उत्पन्न ना होने देने का एहसास कराते हुए फ्लैग मार्च किया। इस संबंध में जीयनपुर कोतवाल यादवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि होली पर्व को देखते हुए आर ए एफ एवं सिविल पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया कि किसी प्रकार अव्यवस्था ना हो पाए साथ ही साथ होली के दौरान अर्ध सैनिक बल पीएसी के जवान एवं पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात रहेंगे जिससे कि किसी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न ना हो पाए।
