रायबरेली : चाची-भतीजे ने प्यार में तोड़ी रिश्तों की मर्यादा , बच्ची समेत हुए लापता

CRIME

रायबरेली: प्यार अंधा होता है, ऐसा बड़े-बुजुर्ग कहते हैं। ऐसा ही जिले में देखने को मिला है। यहां प्यार में डूबे आपस में रिश्तेदार चाची-भतीजे ने सारी सामाजिक और पारिवारिक मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है। परिवार की चाची को युवक उसकी मासूम बेटी के साथ लेकर लापता हो गया है। घटना के बाद महिला का पति कार्यवाही के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहा है लेकिन पुलिस सीमा क्षेत्र को लेकर पीड़ित की अनसुनी कर रही है।

ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे पितांबर की रहने वाली एक महिला सलोन कोतवाली क्षेत्र के रोहनिया में ग्राहक सेवा केंद्र की संचालिका है । महिला अपने परिवार में ही सगे जेठ के बेटे को दिल दे बैठी। इश्क में अंधे चाची भतीजे ने सारी मर्यादाओं को तार-तार कर दिया । इस बात की भनक परिवार में किसी को नहीं लग पाई। उसके बाद जब दोनो को परिवार में बंदिश नजर आने लगी तो महिला अपनी मासूम बेटी को लेकर अपने जेठ के लड़के के साथ भाग गई है। घटना के बाद महिला का पति ऊंचाहार कोतवाली पहुंचा, जहां उसने मामले की तहरीर दी ।

इसपर ऊंचाहार पुलिस ने कहा कि तुम्हारी पत्नी सलोन कोतवाली क्षेत्र में काम करती थी, इसलिए सलोन कोतवाली जाइए। उसके बाद पीड़ित पति सलोन कोतवाली पहुंचा ,जहां पर सलोन पुलिस ने कहा कि तुम्हारा घर ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में है, इसलिए कार्यवाही ऊंचाहार पुलिस करेगी। दो कोतवाली क्षेत्र की पुलिस द्वारा तरकाए जाने के बाद पीड़ित पति ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करके पूरी घटना बताई है। एसपी ने मामले में कार्यवाही के लिए निर्देश दिया है। इसके बावजूद अभी तक उसकी प्राथमिकी नहीं दर्ज की गई है। ऊंचाहार कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। जबकि सलोन कोतवाल नारायण कुशवाहा का कहना है कि दोनों ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं और अपने घर से पूर्व नियोजित तरीके से भागे हैं। इसलिए ऊंचाहार पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी।

अयोध्या: तीन शिफ्ट में होगा अयोध्या रामपथ का कार्य : जितिन प्रसाद