जखनिया की जर्जर सड़कों से परेशान जनता, निर्माण की धीमी गति पर उठे सवाल

Breaking Special स्थानीय समाचार

गाजीपुर /जखनिया 

NK9 सुरेश पाण्डेय 

जखनिया की जर्जर सड़कों से परेशान जनता, निर्माण की धीमी गति पर उठे सवाल

 

जखनिया गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन जखनिया क्षेत्र की सड़कें अभी भी बदहाल स्थिति में हैं। मनिहारी, जखनिया, फद्दूपुर मार्ग पर टेंडर के बाद कार्य तो शुरू हुआ, लेकिन निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है, जिससे आम जनता संतुष्ट नहीं है।

 

सबसे गंभीर स्थिति जखनिया कस्बे के चारों दिशाओं की सड़कों की है। लगभग पाँच किलोमीटर की परिधि में हर ओर गड्ढों से भरी सड़कें लोगों को परेशान कर रही हैं। वहीं, कोतवाली भुड़कुड़ा से तहसील, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय पशु अस्पताल, ब्लॉक, ग्राम न्यायालय और बाजार तक जाने वाली सड़कें पूरी तरह जर्जर हैं, जिससे आम लोगों को रोजाना भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

 

जखनिया सर्वदलीय विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने बताया कि वे कई बार पत्र और फोन के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारियों को समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उनका कहना है कि सड़कों की दुर्दशा लोगों के जीवन के लिए संकट बन चुकी है, जबकि सरकार गड्ढामुक्त सड़क का दावा कर रही है।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर नवरात्रि से पहले सड़कों की मरम्मत नहीं हुई, तो त्योहारों पर आवागमन में भारी असुविधा होगी। अब देखना यह है कि प्रशासन सरकार के आदेशों को गंभीरता से लेकर सड़कें दुरुस्त कराता है या मामला फिर से ठंडे बस्ते में चला जाएगा।