31 अगस्त को बड़े धूमधाम से मनेगा पूज्य महाराज जी का जन्मदिन

Breaking

 

संवाददाता उग्रसेन सिंह

(पूज्य महाराज जी का जन्मोत्सव 31 अगस्त हथियाराम मठ परिसर तथा विश्वनाथ धाम इंदौर में मनाया जाएगा)

 

गाजीपुर.

विश्व विख्यात सिद्ध पीठ श्री हथियाराम मठ के पिठा धिपति प्रातः स्मरणीय शतत् वंदनीय पूज्य महाराज जी का  जन्मोत्सव इस वर्ष भी परंपरा अनुसार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा 31 अगस्त को मठ परिसर में विशेष पूजन अर्चन भक्ति संगीत एवं संत विद्वानों के सानिध्य में भव्य आयोजन होगा इस अवसर पर पूज्य महाराज जी के प्रतिष्ठान भारतीय संस्कृति शिक्षा संस्थान विश्वनाथ धाम इंदौर में भी शिष्यों द्वारा संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जन्मदिन समारोह आयोजित किया गया है इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रतिष्ठित  व्यक्तियों  व्यक्तियों के आने का क्रम शुरू हो गया है तथा  दोनों स्थानों पर भक्तों एवं श्रद्धालुओं का विश्वास चल समूह शामिल होकर पूज्य महाराज जी के प्रति श्रद्धा भाव प्रकट करेगा यह आयोजन में केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि भारतीय संस्कृति और गुरु के प्रति समर्पण का अद्भुत उदाहरण भी प्रस्तुत करता है