पूज्य महाराज जी का जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

Breaking

उग्रसेन सिंह ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर

पूज्य महाराज जी के गुरु भाई परेशानंद जी महाराज जी महाराज जी को थे आशीर्वाद 

हथियाराम मठ, गाज़ीपुर।
विश्वविख्यात सिद्धपीठ श्री हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर, प्रातःस्मरणीय सत्पदेनव पूज्यपाद महामंडलेश्वर ममानि मदन ज्योति जी महाराज का भव्य जन्मोत्सव इस वर्ष भी 31 अगस्त को बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।
महाराज जी के जन्मदिन के पावन अवसर पर मठ परिसर में श्रद्धालुओं, विद्वानों और जनप्रतिनिधियों की विशाल भीड़ उमड़ी। सुबह मंगल ध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विशेष पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात स्वयं पूज्य महाराज जी ने मठ परिसर में ध्वजारोहण कर “भारत माता की जय” और “जयकारों” के बीच कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में गुजरात से पधारे  केंद्रीय विश्वविद्यालय गुजरात के कुलपति की गरिमा मयी उपस्थितरांत आकर्षण का केंद्र बना रहा तथा कन्या महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा देशभक्ति एवं भक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। जन्मोत्सव समारोह में काशी के प्रतिष्ठित विद्वान, प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि, विभिन्न विश्वविद्यालयों के आचार्य तथा राजस्थान से आए भक्ति संगीत कलाकारों ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।
भक्ति संगीत की मधुर ध्वनियों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इंदौर स्थित भारतीय संस्कृति शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालुओं ने पूज्य महाराज जी के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की।उप जिलाधिकारी जखनिया   कन्या पीजी कॉलेज के प्राचार्य  रत्नाकर त्रिपाठी श्री सानंद सिंह मंच संचालन का काम बड़ी कुशलता से डॉक्टर आनंद मिश्रा व डॉक्टर संतोष यादव